स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज। समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्क फोर्स (DTF) की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना, मुख्यमंत्री अस्पताल प्रबंधन एवं अनुरक्षण योजना, तथा आयुष्मान भारत योजना की प्रगति का विस्तृत आकलन किया गया।बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश उपायुक्त हेमंत सती ने स्पष्ट रूप से कहा कि उधवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को अविलंब नए भवन में स्थानांतरित किया जाए। साथ ही, नए MOIC को तुरन्त प्रभार सौंपने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने सदर अस्पताल में OPD संचालन को और अधिक सुचारू और व्यवस्थित बनाने को प्राथमिकता देने को कहा।साथ ही, अस्पताल में उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर के पूर्ण उपयोग पर बल दिया गया, ताकि मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।फिजियोथैरेपी वार्ड, जो लंबे समय से संचालन की प्रतीक्षा में है, उसे 7 दिनों के भीतर चालू करने का सख्त निर्देश दिया गया।नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (SNCU) में बेड क्षमता बढ़ाने के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक कदम तुरंत उठाने को कहा गया।उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत सभी अस्पतालों में स्वच्छता,रोगी सुविधा,बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन,सामुदायिक सहभागिता जैसे मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करना अनिवार्य है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस महत्वपूर्ण बैठक में सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान,सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी (MOIC),स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।बैठक के समापन पर उपायुक्त हेमंत सती ने कहा “स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *