झालसा के निर्देशानुसार डालसा, साहिबगंज का सराहनीय पहल।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), साहिबगंज के अध्यक्ष-सह-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार व्यवहार न्यायालय, साहिबगंज परिसर में जरूरतमंदों और दिव्यांगजनों के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया गया।इस अवसर पर डालसा अध्यक्ष अखिल कुमार ने कहा कि कंबल वितरण अभियान मात्र एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे आगे भी निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत को निर्देश दिया कि जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के सहयोग से इस अभियान को व्यापक रूप दिया जाए।प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत द्वारा पैरा लीगल वॉलंटियर्स (PLV) न्याय मित्र की एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर अत्यंत जरूरतमंद, असहाय, वृद्ध, विधवा, बेसहारा बच्चों, तथा आश्रय गृहों व रैन बसेरों में रह रहे लोगों की पहचान करेगी और उन्हें गर्म कंबल प्रदान करेगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगी कि पात्र व्यक्तियों को सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके।इस पुण्य कार्य में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, न्यायालय के कई गणमान्य व्यक्ति एवं कर्मचारी उपस्थित थे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।कानूनी सहायता या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नालसा हेल्पलाइन 15100, प्राधिकार का मोबाइल नंबर 9471521725, या ईमेल dlsasahibganj@gmail.com के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
