राकिब खान डीग
डीग, जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति सभागार में समस्त विभागों के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को सक्रिय रहने और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए एक मिशन के रूप में कार्य करने का आह्वान किया।
जिले में अवैध खनन की गतिविधियों पर रोकथाम के जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन की रोकथाम हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में चौकियां स्थापित की जाएं और नियमित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित हो। उन्होंने अब तक की गई कार्रवाइयों की समीक्षा करते हुए कहा कि केवल खानापूर्ति के लिए नहीं, बल्कि ठोस परिणामों के लिए काम करें।
राजस्व कार्यों में लाएं तेजी, ई-फाइलिंग पर जोर
राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने भूमि रूपांतरण, ई-गिरदावरी, और नामांतरण (कुर्रेजात) के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-फाइलिंग प्रणाली को पूरी तरह से अपनाकर कार्यों में पारदर्शिता और गति लाई जाए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी के आंकड़ों में सुधार लाने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।
गांवों का होगा कायाकल्प, शिविरों में दिखें परिणाम
उन्होंने ग्रामीण सेवा शिविर व शहरी सेवा शिविर की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविरों से पूर्व गांवों का सर्वे कर क्षतिग्रस्त सड़कों, पाइपलाइनों और ढीले तारों को चिन्हित कर उन्हें दुरुस्त कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिविर में प्राप्त शिकायतों का समुचित रूप से रजिस्टर में संधारण किया जाए और यह सुनिश्चित हो कि कितने लाभार्थियों को मौके पर राहत मिली, इसका स्पष्ट रिकॉर्ड हो।
त्योहारी सीजन में “शुद्ध के लिए युद्ध”, संपर्क पोर्टल की पेंडेंसी घटाएं
आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला कलेक्टर ने “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने और निरीक्षण की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनकी पेंडेंसी को शून्य करने और जन आधार योजना के लाभों से आमजन को अवगत कराने पर भी जोर दिया गया।
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने विभागों के कार्यों के प्रति जवाबदेह बनें और यह सुनिश्चित करें कि सरकार की कल्याणकारी मंशा धरातल पर साकार हो।
