कस्तूरबा गांधी आवासीय एवं कल्याण विभागीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में अहम पहल।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई। तात्कालिक व्यवस्था के तहत नियत अवधि के लिए दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर चयनित PGT एवं TGT शिक्षकों को सेवा प्राप्ति हेतु चयन पत्र का वितरण किया गया।विकास भवन सभागार में आयोजित चयन पत्र वितरण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने कुल 27 चयनित अभ्यर्थियों को औपचारिक रूप से चयन पत्र प्रदान किए। यह कार्यक्रम गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, परियोजना पदाधिकारी विशंभर पटेल, डीएमएफटी पीएमयू से नवीन कुमार, पल्लवी दास, गौरव चंद्रवंशी, पंकज कुमार, विवेक कुमार सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।चयनित शिक्षकों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने आशा व्यक्त की कि सभी शिक्षक पूर्ण निष्ठा, लगन एवं उत्तरदायित्व के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, ताकि छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रशासनिक समन्वय, सहभागिता एवं प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। इससे जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय एवं अन्य कल्याण विभागीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
