आपातकालीन सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, त्वरित व गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने सदर अस्पताल परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, आधुनिक उपकरणों, साफ सफाई की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता एवं मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की।उपायुक्त ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आपातकालीन मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने गंभीर मरीजों को त्वरित, प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ट्रॉमा सेंटर में आवश्यक संसाधनों की नियमित उपलब्धता, मानव बल की पर्याप्त तैनाती तथा विभागीय समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य इकाई में किसी भी स्तर पर कमी नहीं होनी चाहिए।इस दौरान उपायुक्त ने भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर इलाज की स्थिति एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।निरीक्षण के अवसर पर सिविल सर्जन सहित अस्पताल के वरीय चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
