श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।जिले में कृषि क्षेत्र के समग्र विकास एवं किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत बीज वितरण की स्थिति, लाभुकों के चयन की प्रक्रिया तथा योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि पात्र किसानों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए, ताकि वास्तविक लाभुकों तक योजना का लाभ समय पर पहुँच सके।इसके अलावा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। किसान समृद्धि योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसके प्रभावी क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।उपायुक्त ने जिले के उन प्रखंडों की भी समीक्षा की जहाँ अभी तक एटीएम (Agriculture Technology Manager) एवं बीटीएम (Block Technology Manager) की पदस्थापना नहीं हो पाई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि एटीएम एवं बीटीएम किसानों के बीच सक्रिय रूप से जाकर विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दें, उन्हें नई तकनीकों से अवगत कराएं तथा योजनाओं से जोड़ने में सहयोग करें।बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें प्रमुख रूप से वर्षापात एवं आच्छादन प्रतिवेदन बीज विनिमय एवं वितरण योजना बिरसा फसल विस्तार योजना एनएफएसएनएम अंतर्गत प्रमाणित बीज वितरण रसायन निबंधन झारखंड राज्य मिलेट मिशन योजना पीएम आरकेवीवाई पीडीएमसी आरकेवीवाई मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता (मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना)किसान समृद्धि योजना डिजिटल फसल सर्वेक्षण किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)झारखंड कृषि ऋण माफी योजना बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषि पाठशाला उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत की जाए तथा जमीनी स्तर पर किसानों को अधिकतम लाभ दिलाने के लिए समन्वय के साथ कार्य किया जाए।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण भोक्ता, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) मंटु कुमार सहित जिले के सभी एटीएम एवं बीटीएम उपस्थित थे।बैठक के अंत में उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि कृषि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन ही जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा और इसके लिए सभी अधिकारियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *