विशाल विचार | – सरवन डाबी – ब्यूरो रिपोर्ट | देपालपुर (मध्य प्रदेश)

देपालपुर तहसील के गांव नौगांव सर्फ में स्थित विष्णु पिता शंकर लाल जी के खेत में पुष्कर टू गेंदे की खेती का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार शर्मा जी ने किसानों को गेंदे की खेती की तकनीकों और उत्पादन बढ़ाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राधेश्याम पटेल (राष्ट्रीय अध्यक्ष), ट्रस्टी अध्यक्ष नरहरी सरपंच साहब, सत्यनारायण पटेल, लाखन नेता शाहपुरा से भूतपूर्व सरपंच सुरेश सिंह, जगदीश सेठ, मांगीलाल सेठ, राहुल पटेल, राय सिंह सोलंकी सहित नौगांव सर्फ के अनेक किसान उपस्थित रहे।

निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानों को पुष्कर टू गेंदे की खेती की आर्थिक उपयोगिता, कम अवधि में उत्पादन, और अधिक लाभ प्राप्त करने की तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया। जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि आधुनिक तकनीकों के उपयोग से किसान अपनी फसलों की उत्पादकता को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों ने सामूहिक भोजन किया और विष्णु नकुम के आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम किसानों के ज्ञानवर्धन में सहायक हैं और खेती के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं।


🌾 किसानों के लिए उपयोगी जानकारी:

  • पुष्कर टू गेंदे की खेती: यह एक कम अवधि में तैयार होने वाली और अधिक मुनाफा देने वाली फसल है।
  • खेती की तकनीक: आधुनिक तरीकों और वैज्ञानिक प्रबंधन से फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में सुधार संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *