राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का 9वां अधिवेशन भव्य रूप में जारी
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी ब्यूरो चीफ विशाल विचार
देवरिया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 9वें अखिल भारतीय अधिवेशन में देवरिया जनपद के शिक्षक प्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति जिले के लिए गौरव का विषय बनी हुई है। संगठन के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द, वरिष्ठ प्रतिनिधि गोविंद सिंह व ज्ञानेश यादव सहित कई शिक्षक इस राष्ट्रीय आयोजन में भाग ले रहे हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर के जामडोली स्थित शिवगिरि तीर्थ परिसर में यह तीन दिवसीय अधिवेशन 5 से 7 अक्टूबर तक दिव्य और भव्य स्वरूप में चल रहा है। उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। देशभर से आए शिक्षाविदों व नीति निर्माताओं ने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए शिक्षक की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताया।
अधिवेशन में लगभग 3500 शिक्षक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। आज के सत्र में पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) की बहाली, टीईटी से छूट, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और अनावश्यक ऐप से राहत जैसे मुद्दों पर जोरदार चर्चा हुई। यह अधिवेशन शिक्षा जगत को नई दिशा देने का संदेश दे रहा है, जिसमें देवरिया के शिक्षक प्रतिनिधियों की भागीदारी जिले के लिए गर्व का विषय है।
