दिल्ली सरकार ने नया राष्ट्रनीति पाठ्यक्रम शुरू किया है जिसमें RSS, वीर सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं के योगदान का अध्ययन कराया जाएगा।
दिल्ली के शिक्षा विभाग ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए सरकारी स्कूलों में ‘राष्ट्रनीति पाठ्यक्रम’ लागू किया है।
इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना, विचारधारा, और समाज सेवा में उसकी भूमिका को शामिल किया गया है।
पाठ्यक्रम में वीर सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं के विचारों का भी उल्लेख होगा।
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इस पहल से छात्रों में नागरिक कर्तव्यों की समझ और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी।
यह कदम छात्रों को राष्ट्र के इतिहास और संगठनात्मक कार्यों की जानकारी देने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।
