विशाल विचार | ब्यूरो रिपोर्ट | डीग (भरतपुर, राजस्थान)
डीग में मंगलवार को जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित विशेष जांच दल (SIT) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय सुदृढ़ करने और अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी व ठोस कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन से राजस्व को हानि और पर्यावरण को गंभीर नुकसान दोनों होते हैं, इसलिए इस समस्या से निपटने के लिए संयुक्त एवं सुनियोजित कार्ययोजना बनाना आवश्यक है।
बैठक में खनन अभियंता, उपखंड अधिकारी (पहाड़ी एवं सीकरी), परिवहन अधिकारी, और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने इन अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी ली और आगे की रणनीति पर चर्चा की।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि वे एक प्रोएक्टिव दृष्टिकोण अपनाएँ और ओवरलोड वाहनों की नियमित जांच करें। साथ ही, ऐसे वाहनों पर चालान की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
कौशल ने विभागों के बीच सूचना के त्वरित आदान-प्रदान पर बल देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिलते ही सभी विभाग एक टीम के रूप में मिलकर कार्रवाई करें, ताकि कोई भी दोषी बच न सके।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अवैध खनन की रोकथाम में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
