रिपोर्ट – विनय अहिरवार | दमोह – विशाल विचार न्यूज़
दमोह में शत-प्रतिशत टीकाकरण और जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में विश फाउंडेशन गावी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जीरो डोज टीकाकरण सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद मंचासीन अतिथियों — जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विक्रांत सिंह चौहान, सहायक संचालक अनिल जैन, आरआरटी कंसलटेंट (डब्ल्यूएचओ) डॉ. अंकिता जैन, सीडीपीओ सुलेखा ठाकुर एवं डीसीएम ऋषि राज — का स्वागत गावी प्रोजेक्ट के जिला एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों द्वारा किया गया।

डॉ. विक्रांत सिंह चौहान ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में किसी भी बच्चे का टीकाकरण छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान की जानकारी भी साझा की।
डॉ. अंकिता जैन, अनिल जैन और सुलेखा ठाकुर ने टीकाकरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर जन-जागरूकता और मोबिलाइजेशन बढ़ाएं ताकि हर बच्चे को आवश्यक टीके समय पर मिल सकें।
कार्यशाला में सीबीएमओ डॉ. डीके राय, डॉ. अशोक बरोनिया, डॉ. आरआर बागरी, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. जतिन दुबे, डॉ. उमाशंकर पटेल, डॉ. महेश लोधी सहित कई चिकित्सा अधिकारी, बीईई, बीपीएम, बीसीएम, और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशीष गुप्ता, हेमराज अहिरवार, शिवम सोनी, नीरज पटेल, सचिन पाल, मनीष राही, शुभम गोस्वामी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने किया तथा आभार डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नीतेश चौरसिया ने व्यक्त किया।

#Tags:
#Damoh #VaccinationWorkshop #WishFoundation #GAVIProject #ZeroDose #HealthDepartment #ChildVaccination #WomenAndChildDevelopment #MadhyaPradeshNews #VishalVichar
