रिपोर्ट विनय अहिरवार
दमोह, 16 अक्टूबर। साइबर अपराध के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) द्वारा साइबर सतर्कता रथ का आयोजन किया गया। यह रथ दमोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया गया।
इस अवसर पर दमोह के पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक श्री आशीष, सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य आम जनता को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी देना, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताना तथा सतर्क रहने का संदेश देना है।
साइबर सतर्कता रथ विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताएगा और डिजिटल जागरूकता फैलाएगा। यह संयुक्त पहल जिले में साइबर सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
