रिपोर्ट विनय अहिरवार
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे “वोट चोट, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान को नई गति मिली है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल और विधानसभा प्रभारी रक्षपाल यादव ने शहर के कई सिविल वार्डों में पहुंचकर आम नागरिकों से हस्ताक्षर कराए और उन्हें भाजपा द्वारा कथित वोट चोरी के मामलों से अवगत कराया।
अभियान के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने कांग्रेस नेताओं का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने वोट कांग्रेस को दिया था, लेकिन नतीजे देखकर वे अब भी संशय में हैं कि उनका वोट आखिर गया कहां।
जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधानसभा प्रभारी रक्षपाल यादव ने कहा कि “चुनाव आयोग के माध्यम से अंतिम समय तक नाम जोड़े जाते हैं और कई बार दस से पंद्रह हजार नामों की हेराफेरी होती है। इसका पता चुनाव परिणाम आने के बाद ही चलता है।”
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि भाजपा “निर्वाचन आयोग के माध्यम से वोट चोरी करवा रही है” और अब “शासकीय कर्मचारी भी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।”
पूर्व विधायक अजय टंडन और पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा ने सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि “जब सांसद खुद कहते हैं कि उनके परिवार में सात सदस्य हैं, तो फिर चुनाव के वक्त पूरी विधानसभा और लोकसभा को अपना परिवार क्यों बताते हैं?”
कार्यक्रम में संजय चौरसिया, रजनी ठाकुर, सुषमा विक्रम सिंह, परम यादव, प्रदीप पटेल, तिलक सिंह, कमला निषाद, अमर सिंह, राजू बगीरा, वीरेन्द्र राजपूत, बसंत कुशवाहा, गीता लोधी समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि दमोह के विभिन्न वार्डों में हस्ताक्षर अभियान को जनता का “अपार समर्थन” मिल रहा है और लोग खुले तौर पर भाजपा की चुनावी कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
#DamohNews #MadhyaPradeshPolitics #CongressCampaign #VoteChotGaddiChhod #ManakPatel #RakshpalYadav #ElectionNews #BJPVsCongress #PoliticalNews #DamohCongress
