केंद्र सरकार पर ग्रामीण गरीबों के अधिकार छीनने का आरोप, साहिबगंज गांधी चौक पर गूंजे नारे।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कथित रूप से कमजोर किए जाने, योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने तथा ग्रामीण गरीबों के रोजगार के संवैधानिक अधिकार पर हो रहे हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमिटी साहिबगंज की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित किया गया, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना, जो ग्रामीण गरीबों की जीवनरेखा है, उसे कमजोर करना सीधे तौर पर गरीबों के अधिकारों पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सुनियोजित तरीके से मनरेगा को धीरे-धीरे समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।बरकतुल्लाह खान ने कहा कि वर्ष 2005 में कांग्रेस शासनकाल में शुरू की गई मनरेगा योजना का उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और गांवों में नकद आय सुनिश्चित करना था। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने न केवल इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाया, बल्कि बजट में कटौती, मजदूरी भुगतान में देरी और काम के अवसर कम कर इस योजना को कमजोर करने का प्रयास किया है।उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विशेष रूप से कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई जनहितैषी योजनाओं को निशाना बना रही है। मनरेगा को कमजोर करने से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी बढ़ेगी और गरीब परिवारों की आजीविका पर गंभीर संकट खड़ा होगा।कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार अपनी जनविरोधी नीति को वापस नहीं लेती है और योजना का नाम पुनः महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना नहीं किया जाता है, तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि जिला से लेकर पंचायत स्तर तक व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा और कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेंगे।इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से मो. कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, सरफराज आलम, भोला महतो, हीरालाल साहा, दिलीप गुप्ता, यमुना दास, मो. सलाहउद्दीन, अली कुरैशी, कज्जाफी मुर्शाद, रिज़वान अंसारी, रणजीत टुडू, देवेन्द्र ठाकुर, शब्दुल अंसारी, लक्ष्मण मंडल, मोफिज आलम, अनन्तलाल भगत, संतोष झा, छोटेलाल रमानी, नेहाल अख़्तर, प्रमित तिवारी, गुफरान आलम, मनीष प्रताप, मो. रहीम, सुभाष कुमार, सिफरान अख़्तर, सूरज पासवान, अब्दुल कादिर सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए और मनरेगा को मजबूत करने तथा ग्रामीण गरीबों के रोजगार अधिकार की रक्षा की जोरदार मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *