100 प्रतिशत परिणाम का लक्ष्य, उपायुक्त हेमंत सती ने दिए स्पष्ट दिशा-निर्देश।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज: झारखंड शिक्षा परियोजना, साहिबगंज के तत्वावधान में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा 2026 में बेहतर एवं शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हो सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी उच्च विद्यालयों एवं प्लस टू विद्यालयों की शैक्षणिक स्थिति, परीक्षा तैयारी और परिणाम सुधार की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि पिछले वर्ष हाई स्कूल एवं इंटर परीक्षा के परिणाम सराहनीय रहे और अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापकों एवं सभी शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है, जिसे आने वाले वर्षों में और मजबूत करने की आवश्यकता है।हालांकि, उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि सापेक्षिक प्रगति उत्साहजनक होने के बावजूद विद्यालयों की वर्तमान स्थिति अभी पूर्णतः संतोषजनक नहीं है। विद्यालय भ्रमण के दौरान छात्रों की अनियमित उपस्थिति, शिक्षकों की अनुपलब्धता, कक्षा संचालन में ढिलाई तथा शैक्षणिक अनुशासन की कमी जैसी समस्याएँ सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इन कमियों पर केवल चर्चा न कर, बल्कि ठोस और व्यावहारिक रणनीति के साथ कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए।उपायुक्त हेमंत सती ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पिछले 10 से 12 वर्षों के प्रश्नपत्र उत्तर सहित उपलब्ध कराए जाएँ। साथ ही, छात्रों को प्रश्नों के उत्तर लिखने की सही एवं प्रभावी विधि समझाई जाए और नियमित रूप से लेखन अभ्यास कराया जाए।उन्होंने बताया कि पुराने प्रश्नपत्रों के गहन अभ्यास से असफलता की संभावना लगभग समाप्त हो जाती है, वहीं उत्तर लेखन कौशल पर विशेष ध्यान देने से विद्यार्थियों को अतिरिक्त अंक प्राप्त करने में भी सहायता मिलती है। यह पद्धति न केवल बोर्ड परीक्षाओं में बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती है।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि यदि किसी विद्यालय स्तर पर यह व्यवस्था प्रभावी रूप से संभव न हो, तो विद्यार्थियों के ट्यूशन शिक्षकों से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को सुनिश्चित कराया जाए, ताकि किसी भी छात्र की तैयारी में कोई कमी न रह जाए।अंत में उपायुक्त हेमंत सती ने विश्वास व्यक्त किया कि यदि इस मूल मंत्र को ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर उतारा गया, तो निश्चित रूप से इस वर्ष साहिबगंज जिला माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा में शत-प्रतिशत एवं उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करेगा।बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष सहित जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षकगण एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *