श्रीकांत दास / विशाल विचार

राजमहल साहिबगंज । राजमहल नव पदस्थापित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दानिश हुसैन (झा. न. सेवा) ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि परियोजना क्षेत्र में पोषण, स्वास्थ्य एवं बाल विकास संबंधी सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।सीडीपीओ ने कार्य योजना को मजबूत व परिणाम-उन्मुख बनाने के लिए चार प्रमुख प्राथमिकताएँ निर्धारित की हैं।आंगनवाड़ी केन्द्रों का समय पर संचालन उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्र प्रतिदिन निर्धारित समय पर खुलें और वहाँ की गतिविधियाँ नियमित रूप से संचालित हों, इसके लिए कड़ी निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी।कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर विशेष ध्यान नियमित फील्ड विज़िट निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा इनके माध्यम से व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की बात कही गई। टेक होम राशन (THR) का समयपरक व गुणवत्तापूर्ण वितरण सीडीपीओ ने स्पष्ट कहा कि पात्र लाभुकों को THR का हर माह समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता मात्रा व गुणवत्ता की जांच लाभुकों की सूची का नियमित अद्यतन इन बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया है।हॉट कुक्ड मील (HCM) के संचालन में सुधार तीन से छह वर्ष के बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को मानक आधारित गर्म पका भोजन प्रतिदिन, बिना किसी बाधा उपलब्ध कराया जाए और इसके लिए मॉनिटरिंग तंत्र को मजबूत किया जाए।टीकाकरण गतिविधियों को समयबद्ध व प्रभावी बनाना स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक परिणामकारी बनाने का संकल्प लिया गया।माइक्रो प्लानिंग घर-घर ट्रैकिंग फॉलोअप की व्यवस्था के ज़रिए परियोजना क्षेत्र के सभी पात्र बच्चों और महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।सीडीपीओ ने टीम व सहयोग को बताया सफलता की कुंजी पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सेवाओं में सुधार के लिए सभी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, एलएस एवं विभागीय कर्मचारियों का संपूर्ण सहयोग आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम भावना और पारदर्शिता के साथ सभी निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *