नकारात्मक मानसिकता से अस्पताल की विधि व्यवस्था को न करें प्रभावित : मो. मारूफ, डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रूप, उनका सम्मान करना सभी का कर्तव्य।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज)।सरकार द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेले का विधिवत उद्घाटन किया।स्वास्थ्य मेले में कुल 12 स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। मेले में पहुंचे लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवा एवं उपचार की सुविधा प्रदान की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मो. मारूफ ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आमजन को अपने नजदीकी क्षेत्र में ही बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल एक रेफरल अस्पताल है, जिसे लेकर अक्सर यह भ्रांति फैलाई जाती है कि यहां से केवल मरीजों को रेफर किया जाता है, जबकि वास्तविकता यह है कि यहां के डॉक्टर पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मरीजों का इलाज करते हैं।उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल में सीमित संसाधन और संरचनात्मक सुविधाओं के अभाव में कई बार गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर करना पड़ता है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि यहां इलाज नहीं होता। डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रूप होते हैं, वे कभी नहीं चाहते कि किसी मरीज का गलत इलाज हो।मो. मारूफ ने कुछ लोगों द्वारा अस्पताल की विधि-व्यवस्था को नकारात्मक मानसिकता के साथ प्रभावित करने के प्रयासों पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य निंदनीय हैं और इससे बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व की तुलना में अस्पताल की सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है और किसी भी संस्थान को बेहतर बनाने में सरकार, जनप्रतिनिधियों एवं जनसहभागिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।वहीं, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उदय टुडू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है, जिसमें विभिन्न बीमारियों की जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेलों का लाभ उठाने की अपील की।कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष मो. आज़ाद, प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, उधवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गुफरान आलम, डॉ. मोहम्मद सादिक अंसारी, राजकुमार साहा, अमित कुमार, भावेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
