विशाल विचार-शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ़ फतेहपुर

असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर निवासी भाजपा असोथर मंडल मंत्री महेश कालिया जाटव पुत्र रामबहादुर ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाया है कि कुछ अराजक तत्वों ने उनके नाम से ग्राम प्रधान के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराकर उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। भाजपा नेता ने बताया कि वे वर्तमान में भाजपा संगठन में मंडल मंत्री के पद पर कार्यरत हैं और आगामी पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत घाटमपुर से प्रधान पद के भावी उम्मीदवार भी हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी अधिकारी को कोई शिकायत नहीं दी, इसके बावजूद उनके नाम से फर्जी शिकायत पत्र तैयार कर भेजा गया है।

महेश कालिया ने आरोप लगाया कि यह षड्यंत्र ग्राम प्रधान पति स्वामीदीन निषाद द्वारा रचा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधान पति ने स्वयं वह शिकायत पत्र दिखाया, परंतु उसकी प्रति या फोटो देने से साफ इनकार कर दिया, जिससे पूरे मामले पर संदेह गहराया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से विरोधी पक्ष द्वारा यह हरकत की गई है, ताकि आगामी चुनाव में उनकी साख को नुकसान पहुंचाया जा सके। भाजपा नेता ने पुलिस से गहन जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है, जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *