सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” का दिया गया संदेश।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
तालझारी साहिबगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के आदेशानुसार राजमहल प्रखंड के बेलदारचक मोड़, तालझारी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।इस अभियान का नेतृत्व सड़क सुरक्षा “राह-वीर” प्रजापति प्रकाश बाबा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना रहा।अभियान के दौरान लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों के पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नेक नागरिक (Good Samaritan) बनने के लिए प्रेरित किया गया। बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने से डरने या संकोच करने की आवश्यकता नहीं है। गुड सेमेरिटन पॉलिसी (राह-वीर योजना) के अंतर्गत सरकार द्वारा घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले नेक नागरिक को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने का प्रावधान है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा एवं टैम्पू चालकों ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से बरकत, निर्मल, मजीद, जावेद कलाम, गुड्डू, रूदल पाउल, बादल, अब्दुल, विष्णु, आसिफ, आबीद सहित दर्जनों चालक उपस्थित रहे। सभी ने यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है, और प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से ही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
