
श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज) राजमहल प्रखंड सभागार में सोमवार को राजमहल निर्वाचक निबंधन सह अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सभी BLO सुपरवाइज़र तथा न्यूनतम मैपिंग कार्य वाले BLO उपस्थित रहे।5 दिसंबर तक अनमैप्ड मतदाताओं की BLO ऐप से मैपिंग का निर्देश SDO सदानंद महतो ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे सभी मतदाता, जिनकी 2003 की मतदाता सूची के अनुसार BLO ऐप में मैपिंग नहीं हुई है, उनका कार्य हर हाल में 5 दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाए।अन्य राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज नामों की रिपोर्ट तैयार करने का आदेश उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे मतदाता या उनके अभिभावक जिनका नाम झारखंड के अलावा अन्य राज्यों की वोटर लिस्ट में दर्ज है, उनकी एक विस्तृत सूची तैयार रखें।रिपोर्ट में निम्न जानकारी अनिवार्य रूप से शामिल होनी चाहिए संबंधित राज्य की विधानसभा,मतदान केंद्र संख्या,मतदाता का सीरियल नंबर।SDO ने कहा कि जैसे ही अन्य राज्य मैपिंग हेतु ऐप में तकनीकी सुधार उपलब्ध होंगे, इस कार्य को भी प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।

जन प्रतिनिधियों व आम जनता को SIR पूर्व गतिविधियों की जानकारी देने का निर्देश सभी BLO सुपरवाइज़र को निर्देशित किया गया कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को SIR (Special Summary Revision) पूर्व की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराएँ, ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं का समय पर मैपिंग कराया जा सके।जो मतदाता अब भी मैपिंग से वंचित रह जाएँगे, उनके मामलों की सुनवाई प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जाएगी।बैठक में उपस्थित अधिकारी बैठक में BPRO सूर्यनारायण चौधरी, BPO गगन बापू, शाहजहाँ अंसारी, कैलाश वर्मा, राकेश मंडल, मो. मनावर हुसैन, श्रवण यादव, ललन किस्कू, भरत मंडल, विजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
