जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज ने कमजोर वर्गों तक न्याय और अधिकार पहुँचाने का संकल्प दोहराया।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज अखिल कुमार के मार्गदर्शन में जिले भर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मंडल कारा साहिबगंज, विभिन्न विद्यालयों, पंचायतों और जनसामान्य के बीच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि मानवाधिकार केवल संवैधानिक या कानूनी विषय नहीं, बल्कि हर व्यक्ति के दैनिक जीवन का मूल तत्व हैं।उन्होंने कहा कि “सुरक्षित आवास, भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और गरिमापूर्ण जीवन यह सभी हमारे बुनियादी मानवाधिकार हैं। समाज के हर वर्ग विशेषकर कमजोर, गरीब, पिछड़े और हाशिये पर रहने वाले लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है ताकि वे शोषण, अन्याय और भेदभाव से खुद की रक्षा कर सकें।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि DLSA यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है कि आर्थिक स्थिति, सामाजिक अक्षमता या किसी अन्य कारण से कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे।विश्व मानवाधिकार दिवस पर मंडल कारा, साहिबगंज में विशेष जागरूकता शिविर लगाया गया।इस दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल कामनी शर्मा और रविन्द्र श्रीवास्तव ने बंदियों को मानवाधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और मुफ्त विधिक परामर्श उपलब्ध कराया।बंदियों को यह भी बताया गया कि किसी भी नागरिक की तरह उन्हें भी सम्मानजनक जीवन और न्याय पाने का पूरा अधिकार है।जिले के विभिन्न स्कूलों, पंचायतों और सार्वजनिक स्थानों पर भी व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।यहाँ पैरा लीगल वॉलंटियर्स (PLVs) और न्याय मित्रों ने आम नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों,मानवाधिकारों के महत्व,तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उपलब्ध मुफ्त कानूनी सहायता योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।सचिव विश्वनाथ भगत ने अवगत कराया कि पात्र व्यक्तियों के लिए DLSA कार्यालय में विशेष फ्रंट ऑफिस और हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहाँ कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति जाकर मुफ्त कानूनी सलाह,कानूनी सहायता,और आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है।जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज ने दोहराया कि उनका मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर, वंचित और जरूरतमंद वर्गों तक न्याय की समान पहुँच सुनिश्चित करना है।मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए DLSA निरंतर जिले भर में जागरूकता गतिविधियाँ संचालित करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *