Amethi Food Safety News 2025Amethi Food Safety News 2025

विशाल विचार – संतोष तिवारी ब्यूरो अमेठी

अमेठी।
नवरात्र और दशहरा पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है। सहायक आयुक्त खाद्य सतीश शुक्ला के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर सिद्दीकी ने मंगलवार को विशेष अभियान के तहत फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अकेलवा चौराहे पर छापामार कार्रवाई की।

पनीर और सेंधा नमक के नमूने लिए गए

कार्रवाई के दौरान फौजी ढाबा परिसर स्थित राजबहादुर के पनीर कारखाने से मिलावट की आशंका को देखते हुए पनीर का नमूना नियमानुसार संग्रहित किया गया। वहीं, मोहम्मद इसराइल की किराना दुकान से सेंधा नमक का नमूना लिया गया। दोनों दुकानदारों के पास खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम (FSSAI) अंतर्गत पंजीकरण सही पाया गया।

जांच रिपोर्ट पर होगी आगे की कार्रवाई

खाद्य विभाग ने बताया कि एकत्र किए गए दोनों नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

त्योहारों में उपभोक्ताओं को चेतावनी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि त्योहारों के दौरान खाद्य सामग्री खरीदते समय उसकी गुणवत्ता, पैकेजिंग और पंजीकरण नंबर (FSSAI नंबर) अवश्य जांच लें। इससे वे मिलावटी या असुरक्षित खाद्य पदार्थों से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *