राजमहल के हाटपाड़ा में युवा संघ की पहल, सरस्वती पूजा के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज)।सरस्वती पूजा 2026 के पावन अवसर पर राजमहल नगर क्षेत्र के हाटपाड़ा (वार्ड संख्या–08) में युवा संघ की ओर से पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक विशाल, आकर्षक एवं अनोखा पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। यह पंडाल इन दिनों नगरवासियों और श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है।इस पूजा पंडाल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका निर्माण लगभग 50 हजार कागज़ के कॉफी कप एवं कागज़ की कटोरियों से किया गया है। पंडाल निर्माण में प्लास्टिक का पूर्णतः बहिष्कार करते हुए केवल पर्यावरण-अनुकूल कागज़ी सामग्रियों का उपयोग किया गया है। युवाओं की यह पहल इस बात का जीवंत उदाहरण है कि धार्मिक आयोजनों को भी प्रकृति के अनुकूल और सतत विकास के सिद्धांतों के अनुरूप आयोजित किया जा सकता है।पंडाल की भव्यता, रचनात्मक संरचना एवं कलात्मक साज-सज्जा श्रद्धालुओं को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है। मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ-साथ यह पंडाल स्वच्छ पर्यावरण, प्रकृति संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त समाज का सशक्त संदेश दे रहा है।इस सराहनीय नवाचार को सफल बनाने में बिशु हलदार, प्रदीप बर्मन, राकेश हलदार, कमल हलदार, आलोक राय, पिंटू हलदार, किष्णो बर्मन, कुश हलदार, सुमन हलदार, छोटू हलदार, गोविंद हलदार, परेश हलदार, शीतल हलदार, राजकुमार, सुबोल हलदार, बोददो नाथ हलदार, अमृत हलदार, बिक्रम हलदार एवं तापस दास सहित युवा संघ के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं ने युवा संघ की इस अनूठी पहल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।
