जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में साहिबगंज की बेटी का चयन, जिले में खुशी की लहर।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज जिले के लिए यह अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली प्रतिभाशाली खिलाड़ी नंदनी कुमारी का चयन 44वीं जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 के लिए झारखंड राज्य टीम में हुआ है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 तक बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित की जाएगी।नंदनी कुमारी, पिता कामेश्वर सिंह, ग्राम बड़ी कोदरजन्ना, साहिबगंज की निवासी हैं। वे एक साधारण एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आती हैं, लेकिन सीमित संसाधनों के बावजूद अपने अद्भुत आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उनकी यह उपलब्धि यह साबित करती है कि प्रतिभा कभी संसाधनों की मोहताज नहीं होती।नंदनी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिला खो-खो संघ साहिबगंज के संरक्षक बजरंगी यादव,अध्यक्ष डॉ. रणजीत कुमार सिंह,सचिव जय प्रकाश सिन्हा,जिला खेल प्रशिक्षक आदित्य कुमार एवं बीरेन्द्र कुमार सहित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।खो-खो प्रशिक्षक मुकेश कुमार, शिवनन्दन कुमार एवं सुमित कुमार ने कहा कि नंदनी कुमारी ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लगन, अनुशासन और जुनून हो तो कोई भी बाधा सफलता की राह नहीं रोक सकती। एक ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।”इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला खेल पदाधिकारी हर्ष कुमार ने भी नंदनी को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल साहिबगंज बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए गौरव का विषय है। इससे अन्य खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।”उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रही है और नंदनी जैसी बेटियाँ इसका सशक्त उदाहरण हैं।नंदनी कुमारी के चयन से पूरे साहिबगंज जिले में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। खेल प्रेमियों का मानना है कि उनका यह सफर आने वाले समय में जिले के अन्य ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा और साहिबगंज खेल के क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *