स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने पर जोर।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

राजमहल, साहिबगंज।राजमहल अनुमंडल अस्पताल सभागार में सोमवार को उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों से आए अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, पर्यवेक्षक तथा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच अपने संबोधन में उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू ने कहा कि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं व सुविधाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने क्षेत्रों में समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करें,तथा तय मानकों का सख्ती से पालन किया जाए।24 प्रमुख स्वास्थ्य सूचकांकों की विस्तृत समीक्षा बैठक में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं अन्य स्वास्थ्य इकाइयों से जुड़े कुल 24 इंडिकेटर्स की समीक्षा की गई। इनमें प्रमुख थे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य नियमित टीकाकरण पोषण कार्यक्रम संक्रामक रोग नियंत्रण गैर-संक्रामक रोग प्रबंधन जन-जागरूकता गतिविधियाँ सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्रों में मौजूद कमियों की तुरंत पहचान कर दूर करें,सहीया, एएनएम, एमपीडब्ल्यू व अन्य कर्मियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करें,रिपोर्टिंग व निगरानी प्रणाली को और मजबूत बनाएं।

सशक्त स्वास्थ्य तंत्र की दिशा में सामूहिक प्रयास की अपील बैठक के समापन पर उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू ने कहा कि सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा ताकि राजमहल अनुमंडल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और गुणवत्ता, दोनों सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी कर्मियों से जिम्मेदारी, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मी बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी एएनएम एमपीडब्ल्यू बीटीटी सहीया एवं सहीया साथी सभी विभागों के पर्यवेक्षक प्रखंड स्तरीय प्रबंधन से प्रखंड लेखा प्रबंधक अमित कुमार प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विकास फ्रांसिस खालको प्रखंड डाटा प्रबंधक नितिन मुर्मू विश्व स्वास्थ्य संगठन बासुकीनाथ यादव उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *