माघी पूर्णिमा मेला, लंबित वाद, अवैध खनन एवं सड़क सुरक्षा पर दिए गए अहम निर्देश।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक की शुरुआत आगामी राजकीय माघी पूर्णिमा मेला की तैयारियों की समीक्षा से हुई। उपायुक्त ने मेला को सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन एवं विधि-व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।इसके पश्चात सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लंबित वादों में शीघ्र प्रतिशपथ पत्र दायर करें तथा मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें।बैठक में कारा एवं न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था तथा जिला सुरक्षा समिति से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।जिला टास्क फोर्स (खनन) की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की जानकारी ली। सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत खनन मापी प्रतिवेदन के आधार पर जहां अवैध अथवा निर्धारित क्षेत्र से बाहर खनन पाया गया, वहां संबंधित मामलों में खनन पदाधिकारी को त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा के क्रम में हिट एंड रन मामलों पर विशेष चिंता जताई गई। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सतर्कता बढ़ाने, नियमों के कड़ाई से अनुपालन एवं जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।इसके अतिरिक्त फॉरेस्ट क्लियरेंस से संबंधित मामलों तथा भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन तालाब, चेक डैम एवं जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई और कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अमर जॉन आइन्द, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल सदानंद महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
