विधायक एमटी राजा ने किया कलश यात्रा का उद्घाटन।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल साहिबगंज।राजमहल प्रखंड क्षेत्र के जामनगर प्रांतोला में सार्वजनिक सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर श्री श्री 108 भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का संचालन बालक संघ एवं युवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कलश यात्रा का विधिवत उद्घाटन राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा एवं विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारुफ गुड्डू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का माला एवं चुनरी भेंट कर गर्मजोशी से अभिनंदन किया।इस अवसर पर 501 कन्याओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा जामनगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पूरे क्षेत्र में धार्मिक और भक्तिमय माहौल का सृजन करती दिखी।सभा को संबोधित करते हुए विधायक एमटी राजा ने कहा कि “समाज में भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, यही हम सबका उद्देश्य और संदेश है। ऐसे धार्मिक आयोजन आपसी एकता, शांति और सद्भाव को मजबूत करते हैं।”मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, एकरामुल शेख, अजय दास, नकुल मंडल, बिंदेश्वरी यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, समिति सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
