
श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल साहिबगंज राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आयोजित हुई, जिसमें राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सदानंद महतो ने की। नगर पंचायत प्रशासक दानिश हुसैन, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गुफरान आलम, भवन प्रमंडल के अभियंता निलेश कुमार, पेयजल आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता लक्ष्मी नारायण सिंह, तथा समिति के सदस्य मो. सत्तार, अमित कुमार और सुरज कुमार भी बैठक में मौजूद थे।बैठक में अस्पताल की विधि-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, भवन निर्माण से जुड़े लंबित कार्य, तथा पेयजल-स्वच्छता की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के प्रमुख बिंदु अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त करने तथा आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया। भवन प्रमंडल को लंबित मरम्मत और निर्माण कार्यों को शीघ्र गति देने का निर्देश दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा, गेट मैनेजमेंट और नाइट शिफ्ट मॉनिटरिंग पर भी चर्चा हुई।बैठक में विधायक एमटी राजा ने कहा कि अस्पताल जनता की जीवनरेखा है, इसलिए सुविधाओं में किसी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलनी चाहिए।एसडीओ सदानंद महतो ने सभी विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर समस्याओं के समाधान की दिशा में तुरंत कार्रवाई करने को कहा।
बैठक सकारात्मक माहौल में सम्पन्न हुई। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में मरीजों को बेहतर और सुगम स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में तेज गति से काम किया जाएगा।
