गृहरक्षकों की हुई स्वास्थ्य जांच, बंदियों को किया गया जागरूक।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को साहिबगंज कारा परिसर में एक व्यापक मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य कारा परिसर में कार्यरत गृहरक्षकों एवं सीमित बंदियों को स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ना, एचआईवी/एड्स के प्रति सही जानकारी उपलब्ध कराना तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के महत्त्व से अवगत कराना था।शिविर का उद्घाटन काराधीक्षक परमेश्वर भगत द्वारा किया गया। उनके निर्देश पर कारा प्रशासन एवं स्वास्थ्य टीम के संयुक्त सहयोग से शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।शिविर में कारा के सभी गृहरक्षकों की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप, मधुमेह जांच तथा अन्य आवश्यक पैरामीटर की जाँच शामिल थी। साथ ही, सीमित बंदियों को भी स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया।विश्व एड्स दिवस के मद्देनज़र आयोजित जागरूकता सत्र के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एचआईवी/एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए उपस्थित लोगों को इसके संक्रमण के तरीके, रोकथाम, उपचार की उपलब्धता, तथा समय पर जांच के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया कि एड्स एक गम्भीर परंतु नियंत्रित किया जा सकने वाला रोग है, बशर्ते लोग इससे संबंधित सही जानकारी प्राप्त करें और सुरक्षा उपाय अपनाएँ।कार्यक्रम में डॉ. मोहन मुर्मू कारा चिकित्सक, उमेश कुमार यादव कारा मिश्रक तथा जगत मोहन मंडल कारा परिशायक की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी के तहत शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।काराधीक्षक परमेश्वर भगत ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर न केवल कारा परिसर में एक सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद करते हैं, बल्कि कारा कर्मियों व बंदियों दोनों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी आशा जताई कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का दायरा और व्यापक किया जाएगा।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, संतुलित जीवनशैली अपनाने और एड्स के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई।
