
श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज शहर में यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, सुरक्षित एवं भरोसेमंद बनाने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी, साहिबगंज मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में टोटो, ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों को चालक पहचान पत्र (आई.डी कार्ड) का वितरण किया गया।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि शहर में संचालित सभी ऑटो, टोटो एवं ई-रिक्शा चालकों के लिए आई.डी कार्ड एवं निर्धारित ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है। सभी चालकों को निर्देशित किया गया है कि वे ड्रेस कोड पहनकर, आई.डी कार्ड एवं वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही वाहन का संचालन करें, ताकि आम नागरिक बिना किसी भय के सुरक्षित आवागमन कर सकें।उन्होंने जानकारी दी कि साहिबगंज नगर पालिका कार्यालय में लगभग 400 ई-रिक्शा चालकों द्वारा पहचान पत्र हेतु आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनके आई.डी कार्ड तैयार हो चुके हैं। जिन चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध है, उन्हें तत्काल पहचान पत्र वितरित कर दिया गया है। वहीं जिन टोटो, ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस अभी नहीं बना है, उन्हें पहले लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया गया है। लाइसेंस बनने के पश्चात संबंधित चालकों को जिला परिवहन कार्यालय, साहिबगंज से आई.डी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि टोटो एवं ई-रिक्शा चालकों के लिए नीले रंग का ड्रेस कोड, जबकि ऑटो चालकों के लिए खाकी रंग का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। सभी चालकों को ड्रेस कोड के साथ आई.डी कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस पहनकर अथवा साथ में रखकर ही वाहन चलाना अनिवार्य होगा।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई चालक बिना ड्रेस कोड, बिना आई.डी कार्ड या बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह एवं आई.टी सहायक राजहंस भी उपस्थित थे। प्रशासन की इस पहल से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि शहरवासियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं विश्वसनीय परिवहन सुविधा भी प्राप्त होगी।
