
श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल साहिबगंज।राजमहल नगर क्षेत्र नयाबाजार दुर्गा मंदिर के समीप इस वर्ष मां सरस्वती पूजा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उत्साह एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ। पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय और उल्लासपूर्ण वातावरण बना रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा स्थल पर पहुंचकर मां सरस्वती के दर्शन किए और विद्या, बुद्धि एवं ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर पूजा समिति की ओर से इस वर्ष ‘पंछी परी’ थीम पर आधारित भव्य एवं आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। पंडाल की अनोखी कल्पना, कलात्मक सजावट, आकर्षक संरचना और रंग-बिरंगी रोशनी ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के लोग पंडाल की भव्यता और सुंदरता की सराहना करते नजर आए।पूजा के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल व्याप्त रहा। श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजा उपरांत समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया।इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में पावस सिन्हा, चाँद यादव, रवि साहा, कैलाश कुमार, गौतम कुमार, राजीव कुमार, गौरव दत्ता एवं प्रीतम साहा की भूमिका अत्यंत सक्रिय, सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही। स्थानीय लोगों ने पूजा समिति के सदस्यों के समर्पण, मेहनत और अनुशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इस आयोजन को यादगार बताया।
