29 जनवरी से 30 मार्च तक जिलेभर में चलेगा “सदस्य बनो–संगठन बढ़ाओ” अभियान।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।मोतीझरना धाम परिसर, महाराजपुर में रविवार को झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) जिला कमेटी साहिबगंज के तत्वावधान में वन भोज सह मिलन समारोह का भव्य एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठनात्मक एकजुटता को मजबूत करना तथा मजदूर हितों के लिए संघ की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।समारोह में केंद्र महामंत्री राजकुमार यादव, केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, गणेश ठाकुर एवं फूल कुमारी देवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में मजदूरों के अधिकारों की रक्षा, संगठन की मजबूती और सदस्यता विस्तार की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि संगठित मजदूर ही अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं, इसलिए संगठन का विस्तार समय की आवश्यकता है।बैठक में पूर्व में आयोजित अंग्रेजी नववर्ष पिकनिक सह मिलन समारोह में लिए गए निर्णय के आलोक में यह औपचारिक घोषणा की गई कि “सदस्य बनो–संगठन बढ़ाओ” अभियान के तहत आगामी 29 जनवरी से 30 मार्च तक साहिबगंज जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।इस अभियान को सफल बनाने के लिए ब्रह्मदेव प्रसाद यादव को जिला प्रभारी, सद्दाम हुसैन को सह प्रभारी एवं उदरन हसदा को प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारियों को अभियान को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।कार्यक्रम में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से मनोज खुडानिया, मोहम्मद इमाम विश्वास, मिथुन कुमार यादव, विश्वजीत मंडल, मिथुन घोष, मुक्तेश्वर रहमान, सैयद अख्तर, नदीम अख्तर, जिया उल हक, धर्मेंद्र किस्कू, विक्रम हसदा, जया देवी, तिलकई मुर्मू, जीवन घोष, सोना दास, विवेक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने संगठन को और अधिक मजबूत करने, मजदूरों की समस्याओं को मजबूती से उठाने तथा प्रस्तावित सदस्यता अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *