सैकड़ों लाभार्थियों को मिला सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज)राजमहल प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक सेवा सह मेगा सशक्तिकरण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आमजन को उनके कानूनी अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं सामाजिक सशक्तिकरण से जोड़ना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीति कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मो. यूसुफ, प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी उरांव, नगर पंचायत प्रशासक सह सीडीपीओ मो. दानिश हुसैन, जिला परिषद सदस्य मो. अब्दुल बारीक एवं अधिवक्ता पीयूष मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।शिविर को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीति कुमार ने कहा कि “कानून सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है, जिससे लोग निडर होकर जीवन यापन कर सकें। अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन भी आवश्यक है, तभी एक जागरूक एवं विकसित समाज का निर्माण संभव है।”उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से सरकार की योजनाओं को ईमानदारी एवं कुशलता से अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का आह्वान किया।अधिवक्ता पीयूष मिश्रा ने ऑनलाइन फ्रॉड, भूमि विवाद, लोन से जुड़े मामलों सहित विभिन्न कानूनी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।प्रभारी सीडीपीओ मो. दानिश हुसैन ने कहा कि इस प्रकार के शिविर आमजन को कानूनी व सामाजिक रूप से जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।जिला परिषद सदस्य मो. अब्दुल बारीक ने शिक्षित एवं जागरूक समाज को विकास की नींव बताया।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन बीपीओ गगन बापू द्वारा किया गया।शिविर के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से केसीसी लोन वितरण आवास योजना स्वीकृति पत्र मनरेगा अंतर्गत बागवानी योजना जॉब कार्ड वितरण JSLPS स्वयं सहायता समूह कार्ड अंश प्रमाण पत्र वितरण सीसीएल चेक वितरण – 16 स्वयं सहायता समूहों को कुल ₹36 लाख VRF योजना – 34 वीओ को ₹34 लाख पेंशन योजना के लाभार्थी शिविर के माध्यम से सैकड़ों लाभार्थियों को सीधे योजनाओं का लाभ मिला।इस अवसर पर पंचायत राज पदाधिकारी सूर्यनारायण चौधरी, प्रधान सहायक प्रमोद कुमार साह, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कैलाश वर्मा, आवास योजना के एसीओ रवि कांत रवि, मनरेगा लेखा सहायक मो. सोहर वर्दी, मो. शाहजहां अंसारी, जेएसएलपीएस के बीपीएम राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।कार्यक्रम ने आमजन में कानूनी जागरूकता, सामाजिक सशक्तिकरण एवं सरकारी योजनाओं के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत किया।
