श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज जिले की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण एवं विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तर पर शिक्षा से जुड़ी विभिन्न समितियों की मासिक प्रगति की गहन समीक्षा की गई।इस दौरान जिला शिक्षा स्थापना समिति (प्राथमिक एवं माध्यमिक), जिला कार्यकारिणी शिक्षा समिति तथा जिला स्तरीय स्टेयरिंग-सह-मॉनिटरिंग समिति के कार्यों, उपलब्धियों एवं लंबित मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त हेमंत सती ने विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण, शिक्षण की गुणवत्ता, छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति, आधारभूत संरचना तथा सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष सहित शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *