
श्रीकांत दास / विशाल विचार
बरहरवा साहिबगंज झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) द्वारा आगामी 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले अधिवेशन की तैयारी को लेकर बुधवार छाता डंगाल, रतनपुर में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी मोहम्मद इमाम विश्वास ने की।बैठक में संघ के केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमार देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने अधिवेशन की तैयारियों से संबंधित अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव ने प्रखंड अध्यक्षों के साथ तैयारी की विस्तृत समीक्षा करते हुए संतोष जताया। उन्होंने कहा कि “सभी प्रखंड अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं द्वारा अधिवेशन की सफलता हेतु जो उत्साह और तत्परता दिखाई जा रही है, वह सराहनीय है। प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार को तेज करें। यह अधिवेशन ऐतिहासिक साबित होगा।”बैठक में अधिवेशन की रूपरेखा, प्रचार-प्रसार की रणनीतियों, आयोजन की व्यवस्थाओं तथा अन्य सभी तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि आगामी कार्यक्रम सफल, गरिमामय एवं ऐतिहासिक बने।बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारी प्रीतम कुमार पीयूष जिला अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम अंसारी मोनिका देवी अंसार खान सौभिनाथ महतो सोनिया देवी शेख इकरामुल अली हफीजुल विश्वास जुली कुमारी रवीना देवी फूलकुमारी देवी वासिम अंसारी तथा अन्य कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
