श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में पूर्व में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक सूचनाएँ साझा की जा चुकी हैं। आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देना था।उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि साहिबगंज जिला एवं गोड्डा जिले के बोआरीजोर और सुन्दरपहाड़ी प्रखंडों को मिलाकर पूर्व में कुल 1008 मतदान केंद्र थे, जो युक्तिकरण के पश्चात बढ़कर 1090 मतदान केंद्र हो गए हैं। इसके साथ ही साहिबगंज प्रखंड में 1 तथा राजमहल प्रखंड में 1, कुल 2 मतदान केंद्रों का मर्जिंग किया गया है।बैठक में विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर युक्तिकरण की विशेष जानकारी इस प्रकार दी गई:1. राजमहल विधानसभा क्षेत्र:राजमहल क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले कुल 41 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें, साहिबगंज प्रखंड का मतदान केंद्र संख्या 88 को मतदान केंद्र संख्या 87 में तथा राजमहल प्रखंड का मतदान केंद्र संख्या 161 को मतदान केंद्र संख्या 162 में मर्ज किया गया है।2. बोरियो (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र:बोरियो क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले कुल 28 मतदान केंद्रों का युक्तिकरण प्रस्तावित है। इनमें से 24 मतदान केंद्रों को दो भागों में विभाजित कर नए मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव है। प्रस्तावित नए मतदान केंद्रों में से 8 मतदान केंद्र उसी भवन के अलग हिस्से में और शेष 16 मतदान केंद्र संबंधित गाँवों में, जिनकी दूरी 2 किलोमीटर के भीतर है, स्थापित किए जाएंगे।3. बरहेट (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र:बरहेट विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले कुल 13 मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। बोआरीजोर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 15 को 2 किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण उ. म. वि. पिलयढ़ेड़ा विद्यालय में, मतदान केंद्र संख्या 17 को भवन जर्जर होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र, राजापोखर में और मतदान केंद्र संख्या 22 को 2 किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण उ. म. वि. पिपरा में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, पतना प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 228 को मतदाताओं की सुविधा और 2 किलोमीटर से अधिक दूरी को देखते हुए प्रा. वि. कैशरोल में स्थानांतरित किया गया।बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने युक्तिकरण की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस युक्तिकरण के माध्यम से मतदाताओं की सुविधा बढ़ेगी और चुनाव प्रक्रिया और अधिक सुचारू एवं पारदर्शी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *