राजनीतिक दलों को पूरी प्रक्रिया की दी गई विस्तृत जानकारी, पारदर्शिता और सहयोग पर विशेष जोर।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में शुक्रवार कार्यालय प्रकोष्ठ, समाहरणालय साहिबगंज में SIR (Special Integrated Revision) एवं बूथ लेवल एजेंट (BLA) से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।बैठक का उद्देश्य भ्रम दूर करना एवं प्रक्रिया समझाना बैठक की शुरुआत में उपायुक्त हेमंत सती ने स्पष्ट कहा कि यह बैठक SIR की प्रक्रिया को सभी राजनीतिक दलों को विस्तार से समझाने और इसमें मौजूद किसी भी प्रकार की भ्रांति को दूर करने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों का सहयोग आवश्यक है।क्या है SIR और क्यों है महत्वपूर्ण?उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि SIR (Special Integrated Revision) एक विशेष समेकित पुनरीक्षण प्रक्रिया है, जो सामान्य SSR (Special Summary Revision) से भिन्न है।उन्होंने बताया कि साल 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नामों के आधार पर SIR की प्रक्रिया चलाई जाती है।इसके अतिरिक्त 12 प्रकार के सरकारी दस्तावेज़ों के आधार पर पात्र मतदाताओं की पहचान की जाती है।इसका मुख्य उद्देश्य है मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करना संदिग्ध एवं दोहराव वाली प्रविष्टियों की जांच करना पात्र नागरिकों को सही रूप से मतदाता सूची में शामिल करना उपायुक्त ने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक प्रणाली की गुणवत्ता और पारदर्शिता को मजबूत करने के लिए अत्यंत आवश्यक है।BLA की भूमिका को बताया अत्यंत महत्वपूर्ण जिला प्रशासन ने बैठक में सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक बूथ के लिए अपने Booth Level Agent (BLA) को अनिवार्य रूप से नामित करें।उपायुक्त हेमंत सती ने कहा “BLA की सक्रिय भागीदारी से SIR कार्य में पारदर्शिता बढ़ेगी और किसी भी प्रकार की गलतफहमी या विवाद की स्थिति से बचा जा सकेगा।”उन्होंने यह भी बताया कि BLA, BLO के साथ मिलकर क्षेत्र में मतदाता सूची की सत्यापन प्रक्रिया को मजबूत बनाते हैं और जमीनी स्तर पर बेहद अहम भूमिका निभाते हैं।सहयोग की अपील और प्रक्रिया को सही रूप से समझने पर जोर उपायुक्त ने सभी दलों से आग्रह किया कि वे SIR की प्रक्रिया को पूरी तरह समझें और इसमें प्रशासन का सहयोग करें।उन्होंने कहा “मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है। SIR के माध्यम से हम इसे और अधिक सटीक और पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्यरत हैं।”राजनीतिक दलों को समय पर BLA सूची उपलब्ध कराने का निर्देश बैठक के अंत में उपायुक्त हेमंत सती ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंटों (BLA) की सूची जल्द से जल्द जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएँ, ताकि SIR प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से संचालित की जा सके।बैठक में मौजूद अधिकारी एवं प्रतिनिधि बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, उपनिर्वाचक पदाधिकारी सुनीता किस्कू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *