खरीफ विपणन सत्र (KMS) 2025–26 के अंतर्गत किसानों को MSP व डिजिटल सुविधाओं की दी जाएगी विस्तृत जानकारी।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज झारखंड सरकार द्वारा खरीफ विपणन सत्र (KMS) 2025–26 के अंतर्गत संचालित धान क्रय योजना के प्रभावी, सुदृढ़ एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सोमवार को उपायुक्त हेमंत सती द्वारा दो एलईडी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया।इस अवसर पर निदेशक, आईटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।एलईडी प्रचार वाहनों के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों एवं आमजन को धान क्रय योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की जाएंगी। इसके अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) धान क्रय की पूरी प्रक्रिया ई-उपार्जन पोर्टल एवं मोबाइल ऐप की जानकारी किसान पंजीकरण एवं स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया भुगतान की व्यवस्था एवं समयसीमा किसानों के लिए उपलब्ध सरकारी सुविधाएं आदि विषयों पर ऑडियो-वीडियो माध्यम से व्यापक प्रचार किया जाएगा।इस अवसर पर उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पारदर्शी, सुरक्षित एवं समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि एलईडी प्रचार वाहनों के माध्यम से दी जा रही जानकारियाँ किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों पर सीधे धान विक्रय के लिए प्रेरित करेंगी, जिससे उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूर्ण एवं वास्तविक लाभ प्राप्त हो सकेगा।जिला प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे बिचौलियों से बचते हुए अपने नजदीकी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर ही धान विक्रय करें और डिजिटल सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।धान क्रय योजना के प्रचार हेतु एलईडी वाहनों की यह पहल किसानों के हितों के संरक्षण, पारदर्शिता, एवं कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
