
श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों को ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराने के उद्देश्य से पर्यटन एक्टिविस्ट राज बसु के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित मोडेला केयरटेकर सेंटर एंड स्कूल के कुल 50 छात्र-छात्राएं तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर साहिबगंज पहुँचे।इस अवसर पर राज बसु ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण राजमहल के विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा की विशेष पहल से संभव हो सका है। उपायुक्त साहिबगंज हेमंत सती के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों का रूट मैप तैयार कर सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से भ्रमण कराया जा रहा है।भ्रमण के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने मोतीझरना, विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर, कन्हाई नाट्यशाला, बारादरी, जामी मस्जिद, सिंघी दलान तथा गंगा नदी में गंगा विहार का भ्रमण किया। राजमहल की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को नजदीक से देखकर छात्र-छात्राएं अत्यंत उत्साहित एवं प्रभावित नजर आए।दूसरे दिन सभी छात्र-छात्राएं वन विभाग के नेतृत्व में पक्षी अभयारण्य का भ्रमण करेंगे।राज बसु ने कहा कि आमतौर पर लोग भ्रमण के लिए नॉर्थ ईस्ट की ओर जाते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र के छात्र-छात्राएं झारखंड के एकमात्र गंगा तटवर्ती जिला साहिबगंज शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुँचे हैं। उन्होंने बताया कि कंचनजंघा टूरिस्ट फेस्टिवल में राजमहल विधायक द्वारा झारखंड एवं साहिबगंज के पर्यटन को लेकर लगाए गए स्टॉल से लोगों में यहाँ के पर्यटन स्थलों के प्रति काफी उत्सुकता बढ़ी, जिसका परिणाम यह दल है। आगे भी निरंतर पर्यटक दल साहिबगंज आते रहेंगे।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शीघ्र ही भूटान से भी पर्यटकों का एक दल साहिबगंज पहुँचेगा।राज बसु ने बताया कि आज ही सूचना मिली है कि राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा एवं विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा द्वारा गंगा नदी पर पुल निर्माण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मांग पत्र सौंपा गया है। यह पुल झारखंड और नॉर्थ ईस्ट को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण लाइफ लाइन सिद्ध होगा, जिससे पर्यटन, व्यापार एवं आवागमन को नई गति मिलेगी।पर्यटकों के स्वागत में विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिकों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्थानीय लोगों की आत्मीयता और अपनत्व से छात्र-छात्राएं काफी प्रसन्न नजर आए।
