विशाल विचार – सुरेश पटेल ब्लाक कॉर्डिनेटर खजुहा फतेहपुर
जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो युवकों का अवैध तमंचा लहराते हुए बाइक पर बैठकर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और युवकों की तलाश शुरू कर दी। विशाल विचार अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वीडियो थाना क्षेत्र के ही एक गांव में बनाया गया था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवकों के पास यह अवैध असलहा कहां से आया। थाना प्रभारी धनंजय सनोज ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अवैध हथियार की सप्लाई करने वालों तक पहुंचने के लिए जांच जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें नवयुवक अवैध हथियारों के साथ दिखते हैं। इन घटनाओं से यह सवाल उठता है कि आखिरकार ऐसे असलहे युवाओं तक पहुंच कैसे रहे हैं, जबकि पुलिस लगातार छापेमारी और कार्रवाई कर रही है।
