ए.एन. कॉलेज दुमका के विद्यार्थियों का राजमहल मॉडल कॉलेज के साथ एक दिवसीय शैक्षणिक फील्ड विजिट संपन्न।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल साहिबगंज।दुमका स्थित ए.एन. कॉलेज के भू-विज्ञान (Geology) विभाग के विद्यार्थियों के लिए राजमहल मॉडल कॉलेज के तत्वावधान में रविवार को राजमहल पहाड़ क्षेत्र एवं संध्या महाविद्यालय के समीप एक दिवसीय शैक्षणिक इंटर्नशिप सह प्रोजेक्ट वर्क फील्ड विजिट का सफल आयोजन किया गया।इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा में अर्जित सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक भू-क्षेत्र में प्रत्यक्ष अनुभव के माध्यम से समझने का अवसर प्रदान करना था, ताकि उनमें विषय की गहरी समझ, सूक्ष्म अवलोकन क्षमता तथा शोधपरक दृष्टिकोण का विकास हो सके।यह फील्ड विजिट राजमहल मॉडल कॉलेज के भू-विज्ञान विभाग के प्राध्यापक प्रो. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व, निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने राजमहल पहाड़ियों के भू-वैज्ञानिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण किया तथा वहाँ पाई जाने वाली विविध शैल संरचनाओं एवं खनिज संसाधनों का गहन अध्ययन किया।अध्ययन के क्रम में विद्यार्थियों ने विशेष रूप से आग्नेय एवं अवसादी चट्टानों की परतों, जीवाश्म पत्तियों (Fossil Leaf), लौह अयस्क (Iron Ore), विभिन्न भू-वैज्ञानिक घटनाओं तथा बेंटोनाइट (Bentonite) जैसे महत्वपूर्ण खनिजों का सूक्ष्म अवलोकन एवं विश्लेषण किया।संध्या महाविद्यालय के समीप स्थित क्षेत्र को भू-विज्ञान अध्ययन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया गया, जहाँ प्राकृतिक रूप से स्पष्ट शैल परतें एवं जीवाश्म संरचनाएँ देखने को मिलीं।इस अवसर पर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक भूपेन्द्र दाधिच की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने विद्यार्थियों को राजमहल ट्रैप, जीवाश्मों के वैज्ञानिक महत्व, अवसादी संरचनाओं की पहचान, तथा फील्ड स्टडी के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यार्थियों के साथ उनका संवाद अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी रहा।पर्यटक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को जियो-टूरिज़्म (Geo-Tourism) की संभावनाओं, इसके महत्व तथा क्षेत्रीय विकास में इसकी भूमिका पर भी विस्तार से अवगत कराया गया। इससे विद्यार्थियों में स्थानीय प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं सतत विकास को लेकर नई समझ विकसित हुई।इस शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों में भू-विज्ञान विषय के प्रति रुचि, अनुसंधान की प्रवृत्ति तथा व्यावहारिक ज्ञान को नई दिशा मिली। कॉलेज एवं विभाग द्वारा ऐसे फील्ड विजिट को विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया गया।फील्ड भ्रमण में प्रिंस कुमार गुप्ता, खुशी कुमारी, शानू हांसदा, सांजना सिंह सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।
