सुमन कुमार दत्ता -विशाल विचार(पाकुड़)
पाकुड़: गुड गवर्नेंस वीक (सुशासन सप्ताह) के अवसर पर पाकुड़ जिला प्रशासन ने आम नागरिकों को बड़ी सौगात दी है। उपायुक्त मनीष कुमार ने सदर अंचल कार्यालय के कायाकल्प की सराहना करते हुए यहाँ नवनिर्मित ‘मंईया कक्ष’, ‘ऊर्जा कक्ष’ और ‘हेल्प डेस्क’ का विधिवत उद्घाटन किया।
प्रशासनिक कार्यों को ‘पीपुल-फ्रेंडली’ (जन-हितैषी) बनाने की दिशा में इसे जिले की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
जन-सुविधाओं के लिए तीन विशेष पहल
उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान फीता काटकर इन विशेष कक्षों का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं का उद्देश्य सरकारी दफ्तर आने वाले लोगों को सम्मानजनक वातावरण देना है:
- मंईया कक्ष: कार्यालय में अपने कार्यों के लिए आने वाली महिलाओं को बैठने और अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए एक सुरक्षित और समर्पित स्थान मिलेगा।
- ऊर्जा कक्ष: सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आगंतुकों के लिए विश्राम कक्ष बनाया गया है, जहाँ वे कार्य पूरा होने तक आराम कर सकें।
- हेल्प डेस्क: किसी भी जानकारी या समस्या के लिए अब ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेगा। एकल खिड़की (Single Window) के माध्यम से उन्हें त्वरित सहायता प्रदान की जाएगी।
पूरे जिले में लागू होगा ‘पाकुड़ सदर मॉडल’
सदर अंचल कार्यालय की सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली और नई साज-सज्जा से प्रभावित होकर उपायुक्त मनीष कुमार ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सदर अंचल द्वारा पेश किया गया यह मॉडल अगले 1 से 2 महीनों के भीतर जिले के सभी 6 प्रखंडों में अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा।
उपायुक्त ने अंचलाधिकारी अरबिंद कुमार बेदिया और उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा, “सुशासन का अर्थ ही यही है कि सरकारी सेवाएं सरल, पारदर्शी और आम जनता के लिए सुलभ हों।”
क्रिसमस और सुशासन का अनोखा संगम
उद्घाटन के दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि आज के दिन एक तरफ त्योहार का उल्लास है, वहीं दूसरी तरफ ‘सुशासन दिवस’ के माध्यम से प्रशासन जनता के द्वार तक पहुँचने का संकल्प दोहरा रहा है। इस पहल से न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि नागरिकों का सरकारी तंत्र पर भरोसा भी मजबूत होगा।
GoodGovernanceDay #PakurNews #ManishKumarIAS #JharkhandAdministration #SushasanDiwas #PublicService #JharkhandDevelopment
