साहिबगंज को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने को लेकर हुई अहम चर्चा।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं को समझने और शैक्षणिक दृष्टि से अनुभव प्राप्त करने के उद्देश्य से पर्यटन एक्टीविस्ट राज बसु के नेतृत्व में सिलीगुड़ी से पहुंचे 50 छात्र-छात्राओं का एक दल शुक्रवार को साहिबगंज जिला मुख्यालय पहुंचा। इस अवसर पर विद्यार्थियों की टीम ने जिला उपायुक्त हेमंत सती से शिष्टाचार मुलाकात की।मुलाकात के दौरान राजमहल के विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यार्थियों द्वारा जिला उपायुक्त एवं विधायक को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम का माहौल आत्मीय एवं प्रेरणादायी बन गया।तीन दिवसीय साहिबगंज जिला भ्रमण के अंतिम दिन शुक्रवार को शैक्षणिक दल साहिबगंज गंगा घाट, गंगा विहार पार्क तथा मंडरो स्थित फॉसिल पार्क का भ्रमण करेगा। इस दौरान बच्चों को जिले की प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं भूवैज्ञानिक धरोहरों से रू-बरू होने का अवसर मिलेगा।इस अवसर पर विधायक मो. ताजुद्दीन, उपायुक्त हेमंत सती एवं पर्यटन एक्टीविस्ट राज बसु के बीच साहिबगंज जिले के पर्यटन स्थलों के समग्र विकास को लेकर संयुक्त रूप से विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिले के ऐतिहासिक धरोहरों, पहाड़ियों, प्राकृतिक सौंदर्य और झारखंड में एकमात्र गंगा नदी के प्रवाह से जुड़े पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया।चर्चा के दौरान यह भी सहमति बनी कि साहिबगंज को पर्यटन कॉरिडोर के रूप में विकसित कर, न केवल राज्य बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। इसके लिए दूसरे राज्यों एवं देशों तक यहां की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को पहुंचाने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने साहिबगंज की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन संभावनाओं की सराहना करते हुए इस शैक्षणिक भ्रमण को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी अनुभव बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *