
चिकित्सक ने उपचार के दौरान सरोज गिरी (40) को किया मृत घोषित *ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी*(विशाल विचार)लखीमपुर– जनपद खीरी के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत निघासन के इन्दापुरी वार्ड निवासी सरोज गिरी (40) अपने घर मे बिजली प्रेस से कपडे़ प्रेम कर रहा था। तभी करंट लगने से बेहोश होकर गिर पड़ापरिजनों ने आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन लेकर गये जहां डाक्टरो ने इलाज के दौरान सरोज को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरोज गिरी मेडिकल व्यवसाय से जुडा़ था और बम्हनपुर पृथ्वी पुरवा चौराहे पर उसकी मेडिकल की दुकान भी थी। परिवारी जनो ने घटना के बाद बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव को पैतृक गांव जिला गाजीपुर के सेवापुरी मे ले जाकर अंतिम संस्कार करने को बताया।
